जराचिकित्सा क्लीनिक
दिल्ली
अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स)भेषज विभाग (बृहस्पतिवार म.प. 2.00 बजें), नई दिल्ली, वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज तथा सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली (म.प.1.30- म.प.2.30 तक)
उत्तर प्रदेश
चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बी एच यू) वाराणसी में जराचिकित्सा क्लीनिक सुविधाएं हैं।
राज्य सरकार द्वारा डीबीसीएस के अंर्गत प्रत्येक आईओएल आप्रेशन के लिए 600/- रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है। के जी एम सी, लखनऊ में भी सप्ताह में एक बार दोपहर में जरा चिकित्सा ओ पी डी प्रचालित की जाती है।
महाराष्ट्र
महात्मा गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान, वर्धा में जराचिकित्सा क्लीनिक चलाया जाता है। जिला अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य द्वारा प्रति आई ओ एल आप्रेशन के लिए 600/- रुपये का भुगतान किया जाता है। के ई एम अस्पताल में वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए अलग बिस्तरों की व्यवस्था की गई है तथा सप्ताह में एक बार वहां पर जराचिकित्सा क्लीनिक आयोजित किया जाता है।
मध्य प्रदेश
इन्दौर नगर के मेयर ने यह घोषणा की है कि गम्भीर बीमारी की स्थिति में नगर के वरिष्ठ नागरिक निम्नलिखित लाभों के हकदार होंगे : अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले का व्यय+ अस्पताल के दौरान होने वाला व्यय + अस्पताल के बाद 45 दिनों का व्यय अथवा 20,000/- रुपये जो भी कम हो (बेवसाइट : www.madhyapradesh.nic.in
राजस्थान
पन्ना देवी बिन्नानी गर्वनमैन्ट जैरिआट्रिक होस्पीटल रिसर्च सेन्टर (सप्ताह में दो बार), बिकानेर, राजस्थान, एस. पी. मेडिकल कालेज द्वारा सप्ताह में एक बार जरा चिकित्सा क्लीनिक प्रचालित किया जाता है। 70 वर्ष से उपर के सभी वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में उपचार, दवा तथा जांच आदि की मुफ्त व्यवस्था है। डा. एस.एन. मेडिकल कालेज द्वारा सप्ताह में एक बार जराचिकित्सा क्लीनिक का आयोजन किया जाता है।
गुजरात
मोतियाबिन्द के आप्रेशन के लिए वयोवृद्ध व्यक्तियों (60 वर्ष या अधिक) को मुफ्त आई ओ एल (इंट्रा ओक्यूलर लैन्स) प्रदान किया जाता है।
मणिपाल
कस्तूरबा मेडिकल कालेज एण्ड हास्पीटल में जराचिकित्सा क्लीनिक सेवाएं उपलब्ध हैं.
कोलकात्ता
कलकत्ता मेडिकल कालेज में जरा चिकित्सा बहिरंग विभाग कार्यरत है।
बैंगलोर
एम.एस.रमैय्या मेडिकल कालेज में सप्ताह में एक बार जरा चिकित्सा सेवाओं का आयोजन किया जाता है।
केरल
गर्वनमैन्ट अस्पताल, त्रिवेन्द्रम में 12 बिस्तरों के साथ जराचिकित्सा वार्ड है। ऐसे वृद्ध व्यक्ति जिनकी आय 300/- रुपये प्रति माह से कम है उन्हें मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाता है। मेडिकल कालेज अस्पताल, त्रिवेन्द्रम में प्रत्येक सोमवार को प्रात 10.30 से दोपहर 12.00 बजे तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहिरंग रोगी विंग प्रचालित किया जाता है। समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला अंधता सोसाइटी तथा स्वास्थ्य सेवा विभाग की सहायता से मोतियाबिन्द का पता लगाया जाता है तथा इस संबंध में वृद्ध व्यक्तियों के लिए और अधिक कार्रवाई की जाती है। अमृता चिकित्सा विज्ञान संस्थान द्वारा जरा चिकित्सा बहिरंग रोगी तथा जरा चिकित्सा वार्ड संचालित किया जाता है।
गोवा
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ बिस्तरों का आरक्षण निर्धारित किया हुआ है। लोक सहायता संस्थान द्वारा निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों को दवाओं तथा चश्मों का मुफ्त वितरण किया जाता है।
तमिलनाडु
सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में जराचिकित्सा ओ पी डी वार्ड की व्यवस्था उपलब्ध है।
चेन्नई
गवर्नमैन्ट जनरल होस्पीटल, मदुरै में जराचिकित्सा ओ पी डी चलाया जाता है। लायन क्लब, कोयम्बटूर द्वारा जरा चिकित्सा देखभाल क्लीनिक/अस्पताल प्रचालित किया जाता है। क्रिश्चियन मेडिकल कालेज, वेल्लोर में जराचिकित्सा क्लीनिक सेवाएं प्रचालित की जाती हैं।
मनोवैज्ञानिक-जराचिकित्सा क्लीनिक
डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, मनोचिकित्सा विभाग (म.प. 2 बजे से म.प.3.00 बजे तक), नई दिल्ली। नैशनल इंस्टीट्यूट आफ मैंटल हैल्थ एण्ड न्यूरोसाईंसिस, मनोचिकित्सा विभाग।
जी.पी.पंत अस्पताल, मनोचिकित्सा-जराचिकित्सा क्लीनिक (शुक्रवार), मनोचिकित्सा विभाग, नई दिल्ली
लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज तथा श्रीमती एस.के.अस्पताल, मनोचिकित्सा विभाग (सोमवार म.प.2.00 बजे से म.प.3.00 बजे तक)