सुविधाए

हमारे जैसे देश में साठ वर्ष की आयु तक पहुंचना कोई बहुत अधिक सुविधा की बात नहीं है। इस समय तक, मनुष्य लाखों चरणों से गुजर चुका होता है, वर्षों की कठिनाईयों को झेल चुका होता है, तथा एक ऐसी स्थिति में पहुंच जाता है जहां वह विरक्त तथा अकेलेपन का अहसास करता है। सामाजिक मेलजोल एक प्रकार का दिखावा दिखता है तथा अचानक ही स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं महत्वपूर्ण बन जाती हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि आसपास और कुछ नहीं है अपितु एक पहेली है जिसका हल खोजना मुश्किल है। इस अवस्था में, यह बहुत अधिक महत्वपूर्ण बन जाता है कि हर दिन को चुनौती के रुप में स्वीकार किया जाए तथा जिन्दगी के प्रत्येक क्षण को सरलता तथा सम्मान से जिया जाए। को www.oldagesolutions.org पर संकलित बिलकुल यही सुविधाएं आत्म संतुष्टि, उत्साह, उमंग तथा एक नया जोश प्रदान करती हैं। इन योजनाओं तथा सुविधाओं को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया गया है-

hand

वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए कार्यक्रम (एन आई एस डी)

वित्तीय सहायता के उपबन्धों के संबंध में कार्य करते हुए इस योजना के अंतर्गत गैर सरकारी संगठनों (एन जी ओ), शैक्षणिक संस्थाओं, सहकारी तथा स्वायत्त निकायों को वृद्धों के लिए मकान, चिकित्सा देखभाल इकाईयों, डे केयर केन्द्रों के निर्माण के लिए तथा वरिष्ठ व्यक्तियों के लाभ के लिए अन्य गैर-संस्थागत सेवाओं के लिए निधियां प्रदान की जाती हैं।
hand

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एन एस ए पी)

इसमें वृद्धावस्था पेंशन राशि तथा राष्ट्रीय परिवार लाभ योजनाएं शामिल हैं, तथा इस कार्यक्रम में मूल रुप से सरकार द्वारा वृद्धों तथा ऐसे बेसहारा व्यक्तियों जिनके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है, को पेंशन प्रदान किए जाने के संबंध में कार्य किए जाते हैं तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत इस संबंध में भी ध्यान दिया जाता है कि ऐसे परिवार प्रमुख द्वारा परिवार लाभ प्राप्त किए जाएं जो कि साठ वर्ष से अधिक आयु के हैं तथा जिनके आय अर्जित करने वाले सदस्य की मृत्यु हो चुकी है।
hand

अन्नपूर्णा योजना

इस योजना की शुरुआत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा की गई तथा यह योजना उन वृद्ध व्यक्तियों के लिए वरदान है, जो कि पेंशन के पात्र तो हैं लेकिन उसे वह प्राप्त नहीं कर रहे हैं। पीड़ित व्यक्तियों को प्रति माह 10 किलोग्राम अनाज मुफ्त में प्रदान किया जाता है।
hand

मुफ्त कानूनी सहायता

इसकी व्यवस्था भारती विद्यापीठ, न्यू लॉ कॉलेज, पुणे द्वारा की गई है, तथा वृद्ध व्यक्तियों और समाज के अन्य उपेक्षित वर्ग के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है और उनमें कानूनी जागरुकता का भी प्रचार प्रसार किया जाता है। इसका अर्थ यह नहीं है कि वह वृद्ध व्यक्तियों को अन्य वर्गों के समकक्ष मानते हैं बल्कि उनका विश्वास एक सर्व सामान्य तथा एकीकृत परिवेश को आगे बढ़ाना है।
hand

रियायतें

कानून के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर में कुछ रियायतें प्रदान की जाती हैं बशर्ते कि वह इसके लिए आवेदन करें तथा अपनी आयु के संबंध में वोटर कार्ड, राशन कार्ड तथा ड्राईविंग लाईसेन्स के रुप में पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराएं। इसमें बीमा पालिसी प्रीमियम तथा स्वास्थ्य संबंधी रियायतों को कवर करने में भी सहायता करता है।
hand

स्वास्थ्य सुविधाएं (एच आई ए)

केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सभी केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के उपरांत पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है जिसमें उनके चिकित्सा व्ययों को कवर किया गया है। सभी ऐसे राज्यों जो कि विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, की एक सम्पूर्ण सूची हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
hand

विविध

उपरोक्त के अलावा, सिटीजन सुविधाएं तथा लोक शिकायतें, 55 वर्ष से अधिक की आयु के संस्कृत पण्डितों के लिए पेंशन योजना, मुफ्त रेल परिवहन तथा हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अन्य आमोद प्रमोद तथा उपलब्धता की योजनाओं से वरिष्ठ नागरिक अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वर्तमान में वृद्ध व्यक्तियों को अनेक रियायतें, प्रोत्साहन तथा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं ताकि वह और अधिक आत्म निर्भर हो सकें। एकमात्र उनकी आत्म निर्भरता के जरिए ही वह नई चुनौतियों तथा उनके द्वारा संभावित रुप से सामना की जा सकने वाली स्थितियों के लिए तैयार हो सकते हैं।

वास्तव में वरिष्ठ नागरिकों को सुदृढ़ बनाना ही देश को सुदृढ़ बनाना है।