पेशा

सभी व्यक्तियों द्वारा अपने जीवन के समस्त पहलूओं में आत्म निर्भरता प्राप्त करने में सहायता करने के लिए स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने हेतु व्यावसायिक चिकित्सक द्वारा अर्थपूर्ण कार्यकलापों या “ कार्यों ” का प्रयोग किया जाता है। यह लोगों को “जीवन यापन करने के लिए कौशल” उपलब्ध कराता है जो कि एक सम्पूर्ण, उत्पादक, संतुष्टि से परिपूर्ण जीवन यापन के लिए अनिवार्य होते हैं। विशिष्ट रुप से सेवा क्षेत्रों में निम्नलिखित शामिल हैं:

hand
व्यक्ति विशेष से संबंधित मूल्यांकन और उपचार ताकि दैनिक कार्यकलापों के निष्पादन में सुधार किया जा सके
hand
निष्पादन कौशल का आकलन और उपचार
hand
परिवार के सदस्यों तथा देखभाल कर्ताओं को शिक्षित करना। व्यावसायिक चिकित्सक ऐसे स्वास्थ्य पेशेवर हैं जो कि सभी उम्र के व्यक्तियों को अशक्तताओं को रोकने, कम करने तथा उनके अनुकूल ढ़लने में सहायता के लिए गतिविधियों का प्रयोग करते हैं। इन गतिविधियों में नहाने अथवा कपड़े पहनने की मूल गतिविधियों से लेकर, कम्प्यूटर चलाना अथवा संशोधित नियंत्रणों के साथ ड्राईविंग करने जैसी जटिल गतिविधियां शामिल हो सकती हैं।
hand
परिवेश संबंधी अनुकूलन के साथ साथ घर तथा कार्य संबंधी व्यापक मूल्यांकन
hand
अनुकूलनीय उपकरण संस्तुति तथा प्रशिक्षण