hand
किसी कद विशेष के लिए शरीर के उचित वज़न को बनाए रखने हेतु पर्याप्त कैलोरी होनी चाहिए
hand
कुल कैलोरी में प्रोटीन की मात्रा 10-15% होनी चाहिए (शरीर के आदर्श वज़न के अनुसार प्रति किलोग्राम न्यूनतम 1 ग्राम)
hand
भोजन में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा 300 मिग्रा/ दिन से अधिक नहीं होनी चाहिए।
hand
कुल कैलोरी में पॉलीअनसेचुरेटिड वसा 8% से अधिक नहीं होनी चाहिए
hand
पी/एस अनुपात 0.8-1.0 के बीच में होना चाहिए
hand
अल्फा-लिनोलेईक एसिड (एन3) कैलोरी के 1% से कम नहीं होना चाहिए
hand
कुल कैलोरी की मात्रा से शर्करा की मात्रा 10% से कम होनी चाहिए तथा इसे न्यूनतम रखा जाना चाहिए
hand
आहार संबंधी फाइबर की मात्रा लगभग 40 ग्राम/दिन होनी चाहिए
hand
विटामिन, खनिजों तथा फाइटो-कैमिकल्स के लिए दैनिक भोजन में भिन्न भिन्न प्रकार का खाद्यान्न शामिल किया जाना चाहिए
hand
जटिल कार्बोहाईड्रेट्स पर जोर देते हुए कुल कैलोरी में कार्बोहाईड्रेट्स का हिस्सा 55-75% होना चाहिए
hand
कुल कैलोरी में वसा की कुल मात्रा 15-35% के बीच में होनी चाहिए
hand
कुल कैलोरी में सन्तृप्त वसा की मात्रा 10% से कम होनी चाहिए
hand
एमयूएफए एक सिफारिश है (कुल कैलोरी का 10-15%)
hand
ट्रांस फैट्टी एसिड से बचा जाना जाना चाहिए
hand
एलए/एएलएनए अनुपात 5-10 के बीच में होना चाहिए
hand
5-7 ग्राम/दिन के अनुसार नमक लेना चाहिए
hand
1.5- 2 लीटर पानी की सिफारिश की जाती है

आहार संबंधी दिशानिर्देश (खाद्यान्न समूह)

hand
भिन्न भिन्न प्रकार के साबुत अनाज, मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा आदि) तथा दालों को दैनिक भोजन में शामिल किया जाना चाहिए
hand
फलों तथा शाक सब्जियों (सभी रंगों की) की 4-5 सर्विग्स को शामिल किया जाना चाहिए (1 सर्विंग = 1बाउल=125 ग्राम)
hand
15-20 ग्राम स्वस्थ ऑयल (लो सेचुरेटिड फैट्टी एसिड तथा ट्रांस फैट्टी एसिड ) की सिफारिश की जाती है। वैकल्पिक ऑयल को बढ़ावा देना चाहिए।
hand
भोजन में निम्न वसायुक्त दूध के 2 गिलास (1 गिलास = 240 मिग्रा) तथा समकक्ष दूध उत्पादों को शामिल किया जाना चाहिए
hand
सलाद खाने को प्रोत्साहित किया जाए
hand
वसा तथा ऑयल के स्थान पर बादाम आदि तथा तिलहन लें मांसाहारियों के लिए अण्डे का सफेद हिस्सा, लीन चिकन तथा मछली की सिफारिश की जाती है

व्यवहार संबंधी दिशानिर्देश

hand
नियमित अंतराल पर छोटी मात्रा में बारबार भोजन ग्रहण करना। दो भोजनों के बीच में अंतर 3 घंटे से कम नहीं होना चाहिए।
hand
स्वास्थ्यकर हल्के नाश्ते का विकल्प चुनें
hand
भोजन पकाने की पद्धतियों में तलने के स्थान पर उबला /भाप में पकाया हुआ/ भुना हुआ/ ग्रिल किया गया भोजन अधिक प्रयोग में लाए।
hand
सभी खाद्यान्न समूहों में खाद्यान्नों की विविध किस्मों को ग्रहण करें तथा इन समूहों के बीच में भी विविध खाद्यान्नों का विकल्प चुनें।
hand
परम्परागत स्वास्थ्यकर पकवानों पर बल देः दाल पालक, दाल मेथी, उगी हुई चाट, सब्जी रायता, मिस्सी रोटी, बादाम आदि के साथ गाजर हलवा इनमें से कुछ नाम हैं। उपलब्ध संरक्षात्मक आहार (मछली, बादाम आदि, लहसुन, प्याज, बन्दगोभी तथा सरसों का तेल आदि समूह तथा पत्तेदार सब्जियां, टमाटर, सोय, अन्य दालें, खट्टे फल, अंगूर, बेरी, जड़ी बूटियां, मसाले तथा हरी चाय आदि के उपभोग को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
hand
सरसों, चावल की भूसी, सोयबीन, कुसुम्ब, मूंगफली, सूर्यमुखी, तिल से प्राप्त मोनो-अनसेचुरेटिड तथा पोली-अनसेचुरेटिड डाईटरी विजिबल फैट्स का सेवन करें तथा पकाने में घी मक्खन आदि तथा ब्रेड आदि पर सेचुरेटिड वसा युक्त तथा ट्रांस वसा युक्त पदार्थों को सीमित रखें। छिपे हुए एनिमल वसा (वसा युक्त मांस, सम्पूर्ण वसा युक्त डेयरी उत्पाद, कुछ फास्ट/प्रसंस्कृत आहार तथा हाईड्रोजेनेटिड प्लांट वसा (कुछ फास्ट/प्रसंस्कृत आहार, व्यवसायिक केक/बिस्कुट) को न्यूनतम रखें अथवा इनके सम्मिश्रण से बचें।
hand
नाश्ता अवश्य ग्रहण करें तथा रात्रि भोजन जल्दी करें
hand
खाते समय स्वास्थ्यकर आहार दिशा निर्देशों का पालन करें।
hand
एल्कोहल की सिफारिश नहीं की जाती है। तथापि, स्वास्थ्यकर आहार के साथ महिलाओँ के लिए 1 छोटा ड्रिंक तथा पुरुषों के लिए 2 छोटे ड्रिंक लाभदायक हो सकते हैं।
hand
पौष्टिकता से परिपूर्ण खाद्यान्न जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज धान्य तथा दालें, कम वसायुक्त दूध तथा डेयरी उत्पाद, बादाम आदि, सोयाबीन उत्पाद, मछली आदि प्रयोग में लाएं।
hand
मिठाई, क्रीम पेस्ट्री, बालूशाही, अचार, नमक में गहन परिरक्षित/ अचार, अथवा तले हुए भठूरे, मठ्टी, कचौडी, दालमोठ, पैट्टीज आदि जैसे परम्परागत पकवानो/आहार से बचना चाहिए।
hand
विजिबल ऑयल उपभोग को लगभग 20 ग्राम/दिन तक सीमित रखें। मिश्रित ऑयल वसा में घुलनशील पौष्टिक तत्वों तथा पादप आहार से फाइटोकैमिकल के अवशोषण में सहायता कर सकते हैं। भोजन पकाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की वसाओं जिन्हे न्यूनतम प्रसंस्कृत (शीत प्रसंस्कृत अथवा ‘एक्स्ट्रा वरजिन’) किया गया हो का प्रयोग करें।

दूसरों के सान्निध्य में भोजन तथा खान पान का आनन्द लें लेकिन उर्जा (वसा आदि) से परिपूर्ण (कम पौष्टिकता) समारोह खाद्य पदार्थों तथा उच्च वसा या शर्करा युक्त पेय पदार्थों के नियमित सेवन से बचें।