वृद्ध व्यक्तियों के लिए सहायक उपस्कर
कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे कठिनाईयों और दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है और विशेषरुप से जब कठिनाई रोग के रुप में हो। चाहे यह नजर कमजोर होने के रुप में हो अथवा सुनने में दिक्कत हो जाए, ऐसी प्रत्येक बाधा अपने आप में एक चुनौती होती है। ऐसा आयु अधिक होने पर अधिक होता है। जैसे कि हम अपना जन्मदिवस हर वर्ष मनाते हैं, और हमारी आयु बढ़ती जाती है तथा अपने जीवन की पहेली में किसी न किसी रुप में प्रत्येक बीतते वर्ष में जीवन्तता शामिल करने में असमर्थ रह जाते हैं! इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आयु के बढ़ने के साथ साथ अनुभव तथा परिपक्वता में भी वृद्धि होती है- लेकिन यह भी सच है कि अधिकांश वृद्ध व्यक्ति अपना आत्म विश्वास तथा आंतरिक प्रेरणा गंवा बैठते हैं जिसके सहारे वह अभी तक जीवन के सभी उतार चढ़ावों को लांघते चले आए थे।
शारीरिक समस्याओं की देखरेख के अतिरिक्त बोझ के साथ, कुछ वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए इस स्थिति का सामना करना कठिन हो जाता है। जीवन के इस मोड़ पर उनका जीवन उनके साथ एक कड़वी सच्चाई के बिना और कुछ नहीं रह जाता है। इसलिए, यह एक अनिवार्यता बन जाता है कि उनमें आशा की एक किरण जगाई जाए ताकि वह अपने आप को फिर से खोज सकें और अपने भीतर समाई असीम उर्जा को फिर से प्राप्त कर सकें। जीवन के इस पड़ाव पर सहायक उपस्कर वरदान साबित होते हैं।
www.oldagesolutions.org पर उपलब्ध तथा संकलित सहायक उपस्करों के साथ, समस्त बाधाओं से दूर एक सहज जीवन यापन वास्तविकता बन जाता है। अधिकांश उपस्करों को वृद्ध व्यक्तियों की सुविधा तथा संभवत उनके द्वारा अपने जीवन में सामना की जा सकने वाली कठिनाईयों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इन उपस्करों में निम्नलिखित शामिल हैं-
एडाप्टिव स्विच
संचार उपकरण
घर संबंधी सुधार
सचलता सहायक उपस्कर
रोगोपचार तथा संवर्धन
उपरोक्त के अलावा
सहायक उपस्कर वृद्ध व्यक्तियों के कार्यसाधक स्तरों में वृद्धि करने का एक माध्यम होते हैं- ताकि वह जहां भी हों उन्हे घर जैसा अहसास प्राप्त होता रहे। उनका लक्ष्य सहायता करना है न कि बने रहना। वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धों, हाथों तथा सचलता से अशक्त व्यक्तियों के लिए सहायक उपस्करों के लिए www.SeniorSSuperStoreS.com को देखें।
कुछ भी कहा जाए लेकिन जिंदगी चलती रहती है और दृढ़ता से बनी रहती है – न कि रोग अथवा उपस्कर !