गिरना आदि तथा दुर्घटनाएं “ऐसे ही नहीं ” हो जाती हैं। अक्सर दुर्घटना के घटित होने के लिए स्थिति प्रतीक्षा करती है और इसलिए इसे रोका जा सकता है।

वृद्धावस्था में गिरने के बहुत ही भयानक परिणाम होते हैं। इनसे चोट, हड्डी का टूटना आदि जैसी घटनाएं घटित होती हैं तथा व्यक्ति सक्रिय, स्वतंत्र जीवन नहीं जी पाता है। गिरने के कारण हजारों वृद्ध पुरुष और महिलाएं अशक्त हो जाते हैं, उनकी हड्डी आदि टूट जाती है, तथा अक्सर स्थाई रुप से उनके साथ ऐसा होता है। यहां तक कि केवल गिरने का डर ही उनके लिए मनोवैज्ञानिक रुप से निशक्त कर देने वाला होता है।

तथापि, अपने आसपास के परिवेश में सामान्य परिवर्तन करके तथा कार्य की सुरक्षित पद्धतियों को अपना कर गिरने तथा चोट आदि लगने से बचा जा सकता है ।

वृद्धावस्था में गिरने के कारण

hand
नजर, श्रवण, मांसपेशियों की ताकत, समन्वय और रिफलैक्सिस में परिवर्तन के कारण वयोवृद्ध व्यक्तियों के गिरने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसके साथ साथ, ह्दय, मस्तिष्क, हड्डियों तथा जोड़ों, थॉयरॉयड तथा मधुमेह रोगों के कारण संतुलन तथा चाल प्रभावित हो सकती है। रुग्णता के लिए अनेक औषधियों के कारण भी चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना तथा गिरने आदि की घटनाएं होती हैं।
hand
गिरने की अधिकतर घटनाएं शयनकक्ष तथा स्नानघर में उचित प्रकाश व्यवस्था के अभाव, फिसलने वाले फर्श, फर्श पर गिरी पुस्तकों तथा कागजों तथा आसपास के माहौल में छोटी मोटी रुकावटों के कारण होती हैं।

गिरने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम

गिरने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अनेक सामान्य कदम उठाकर इनकी संभावना को कम किया जा सकता है तथा हमारे घर और परिवेश को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

hand
आपके द्वारा ली जा रही दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में चर्चा अपने डाक्टर के साथ करें और इस बात की पुष्टि करें कि क्या इनसे आपका समन्वय और संतुलन प्रभावित होता है। उससे गिरने की संभावनाओँ को कम करने के लिए उपायों के संबंध में पूछें।
hand
खाना खाने के बाद एक दम शीघ्रता से उठते समय, नींद से जागते समय, नीचे बैठते समय, अथवा लम्बे समय तक आराम करते समय सावधानी बरतें। रक्त दाब में तेजी से कमी हो सकती है तथा जिससे चक्कर आने से आप गिर सकते हैं।
hand
ऐसे जूते पहने जो कि सहारा देने वाले, रबड़ के सोलयुक्त, कम हील वाले हों। सीढ़ियों अथवा फिसलन युक्त फर्श पर चिकने सोल वाले जूते अथवा स्लिपर्स पहनने से बचें।
hand
एल्कोहल संतुलन तथा रिफलेक्सिस को प्रभावित कर सकती है, इसलिए विशेष रुप से वाहन चलाने से पहले एल्कोहल का सेवन कम करें।
hand
असंतुलित अथवा अनजान जगह पर अथवा यदि आपको चक्कर आदि आते हैं तो संतुलन को बनाए रखने के लिए छड़ी अथवा वाकिंग स्टिक, अथवा वॉकर का प्रयोग करें। घर के बाहर गीले फर्श पर चलते समय विशेष सावधानी का प्रयोग करें।
hand
व्यायाम का नियमित कार्यक्रम बनाए रखें। नियमित शारीरिक कार्यकलापों से बल तथा मांसपेशियों की ताकत में वृद्धि होती है जिससे जोड़ों, कंडराओं तथा अस्थिबन्धों को अधिक लोचशील रखते हुए आसपास घूमना अधिक आसानी से संभव हो पाता है। वजन उठाने वाली हल्की गतिविधियों से हड्डियों के ओस्टेयोपोरोसिस के कारण क्षय होने को रोका जा सकता है।

निम्नलिखित को सुनिश्चित करके घर को अधिक सुरक्षित बनाया जाना चाहिए :

hand
सीढ़ियों, कॉरीडोर, स्नानघर में अच्छी प्रकाश व्यवस्था ;
hand
सीढ़ियों तथा स्नानघर में हैंडरेल तथा पकड़ने के लिए बार्स होनी चाहिए ;
hand
आने जाने के रास्ते से बिजली की तारों तथा टेलीफोन की तारों को दूर लगाया जाना चाहिए ;
hand
बाहरी सीढ़ियां तथा आने जाने के रास्तों की बेहतर मरम्मत होनी चाहिए।
hand
वृद्ध व्यक्तियों की वाहन की दुर्घटना के कारण मृत्यु दुर्घटना से होने वाला एक सामान्य कारण होता है।
hand
ऐसे व्यक्ति जो कि गाड़ी आदि चलाते हैं उन्हे यह पता होना चाहिए कि आयु संबंधित परिवर्तनों जैसे चमक के प्रति संवर्धित संवेदनशीलता, न्यून समन्वय तथा धीमा प्रतिक्रिया समय आदि के कारण उनकी वाहन चलाने की क्षमता नकारात्मक रुप से प्रभावित हो सकती है। इस प्रकार की नकारात्मक क्षमताओं की प्रतिपूर्ति धीमी गति से वाहन चलाकर, कम वाहन चलाने तथा रात्रि और भीड़ के समय गाड़ी को कम चलाते हुए की जा सकती है।
hand
बिजली के स्विचों, टेलीफोन तथा रोजमर्रा की प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं तक सहज पहुंच;
hand
स्नानघर में पानी इकठ्ठा होने से रोकने के लिए तथा फिसलन वाले फर्श न हों इसके लिए उचित रुप से डिजाइन किए गए फर्श होने चाहिए ;
hand
बिस्तर तथा कुर्सी पर बैठने या उतरने में सरलता के लिए उनकी ऊंचाई उचित होनी चाहिए ;
hand
वृद्धावस्था में जलना आदि एक सामान्य बात है तथा ऐसे वयोवृद्ध व्यक्ति जिनकी रोगोपचार की क्षमता बहुत धीमी होती है उनके लिए यह बहुत ही कष्टदायक हो जाता है। कुछ सामान्य उपायों से जलने का जोखिम बहुत कम किया जा सकता है।

सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का प्रयोग करते समय:

hand
सजग रहें तथा बस जब धीमी हो रही हो और मुड़ रही हो तो अपने आप को उसके लिए तैयार कर लें।
hand
रेजगारी आदि के समय जेबे आदि टटोलते समय अपना संतुलन बिगड़ने से रोकने के लिए किराए की राशि अपने पास तैयार रखें।
hand
गलियों को धीरे तथा सावधानी से क्रॉस करें तथा प्राधिकृत क्रासिंग से सड़क पार करें।
hand
रात्रि में हल्के रंग के कपड़े पहने तथा अपने साथ फ्लैशलाइट ले कर चलें।
hand
वाहन में बैठते अथवा उतरते समय फिसलन युक्त फर्श आदि तथा अन्य जोखिमों का ध्यान रखें।
hand
अपने साथ बहुत से पैकेज आदि साथ लेकर न चलें तथा रेलिंग को पकड़ने के लिए अपने एक हाथ को खाली रखें।
hand
सड़कों को पार करने में, विशेष रुप से खराब मौसम में अतिरिक्त समय लें।