मैग्निफायर के साथ पिल कटर
मैग्निफायर के साथ पिल कटर से किसी पिल को इसके सामान्य आकार से दुगुना बड़ा कर दिया जाता है ताकि पिल को सही सही काटा जा सके। यह वरिष्ठ व्यक्तियों, वृद्धों, दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्तियों अथवा अंगुलियों की दक्षता की समस्याओं से ग्रसित व्यक्तियों के लिए अच्छा होता है।
मेडी- ट्रे से साप्ताहिक दवा प्रबन्धन किया जा सकता है
मेडी-ट्रे से साप्ताहिक दवा प्रबन्धन किया जा सकता है; इसमें 28 स्वतंत्र कब्जे लगे हुए खाने बने हुए होते हैं। प्रत्येक ढक्कन पर उभरे हुए स्पष्ट अक्षर होते हैं जो सुबह, दोपहर, शाम तथा सोते समय को ब्रेल मार्किंग्स के साथ दर्शाते हैं। संज्ञानात्मक विकृति से पीड़ित वरिष्ठ व्यक्तियों के लिए सर्वश्रेष्ठ है।