वृद्ध व्यक्तियों को सेवाएं उपलब्ध कराना
किसी वरिष्ठ नागरिक के जीवन में हर दिन अनेक कारकों पर निर्भर करता है- वह व्यक्ति कितना आत्म निर्भर है- क्या उसकी नजर बहुत अच्छी है- क्या वह अच्छे से चल फिर सकता है, अथवा कठिनाई से या फिर बिलकुल ही नहीं चल फिर सकता है। क्या वह अपने दैनिक जीवन की गतिविधियों की देखभाल कर सकता है। जब आप अपना समय बिताने के लिए गतिविधियों की खोज कर रहे होते हैं तथा आप अपने जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करना चाहते हैं, तो इन कारकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। लेकिन, आयु के साथ विकसित होने वाली कुछ शारीरिक सीमाओं के साथ साथ, यह उचित समय तथा अवसर है कि उन गतिविधियों को शुरु करें जिनकी चाहत आपको रही थी तथा जिन्हें आप अपनी किशोरावस्था या जवानी के समय में करना चाहते थे, लेकिन क्योंकि आप काम के दैनिक दबाव, अथवा घर, बच्चों, परिवार आदि की देखभाल में व्यस्त रहे, इसलिए कर नहीं पाए। इसलिए जब आप आमोद प्रमोद गतिविधि की खोज कर रहे हैं,तो सबसे पहले उन गतिविधियों पर विचार करें जिनको करना आपको अच्छा लगता था अथवा काफी समय से करने पर विचार कर रहे थे।
मोबाइल केयर
डिग्निटी फांऊडेनशन- डिग्निटी ऑन व्हील्स
वरिष्ठ स्वयंसेवक तथा रोजगार के अवसर
एन जी ओ तथा स्वैच्छिक संगठन
हैल्पलाइन
नाईटएन्गल्स मेडिकल ट्रस्ट 1090 (टोल फ्री)
हेल्पऐज इंडिया 1253
डिग्निटी हेल्पलाइन 0 44-2647 3165
डिग्निटी हैल्पलाइन 033-2474 1314
ए आर डी एस आई हेल्पलाइन 26435922, 26423300
हैरिटेज हेल्पलाइन 23390000 (प्रात 8 बजे से शाम 8 बजे तक)
डिग्निटी हेल्पलाइन 022- 2389 8078